मोतिहारी,09अप्रैल।जिले के रक्सौल नगर परिषद की निर्वाचित पार्षद द्धारा चुनावी हलफनामे मे सही तथ्य छुपाने के आरोप मे अपना पद गंवाना पड गया। मामला रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 की पार्षद खुशबू देवी से जुडा है।जिनके विरूद्ध रक्सौल के ब्लाॅक रोड के छोटकी परौआ निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सुरेश प्रसाद ने चुनाव आयोग मे वाद दायर किया था।जिसमे उन्होने आरोप लगाया था,कि खुशबू देवी वार्ड नंबर 18 से निर्वाचित वार्ड पार्षद हैं। उनकी तीन संतानें हैं। तीसरे और आखिरी संतान की जन्मतिथि 5 फरवरी 2019 है जो बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 18(1)(m) में निर्धारित कटऑफ डेट 4 अप्रैल 2008 के बाद की है।
सुरेश प्रसाद ने आरोप के पक्ष मे कई पुख्ता साक्ष्य भी आयोग के समक्ष प्रस्तुत किये। जिसकी जांच चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने किया।इस मामले की सुनवाई 4 मार्च, 23 मार्च और 30 मार्च 2022 को हुई। जिसमे खूशबू देवी को अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने का जिला प्रशासन को अवसर दिया गया लेकिन जांच और सुनवाई के दौरान वादी सुरेश प्रसाद के आरोपो का खंडन या निराधार होने का कोई साक्ष्य खूशबू देवी या उनके वकील द्धारा प्रस्तुत नही किया जा सका। अंतत: जिला प्रशासन ने जांच प्रतिवेदन चुनाव आयोग को सौपा।जिसके बाद राज्य चुनाव आयुक्त ने नगर पालिका अधिनियम 2007 की धाराओं के तहत खुशबू देवी को वार्ड सदस्य पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। साथ ही रक्सौल के वार्ड 18 के पार्षद पद को रिक्त घोषित करते हुए आयोग ने उक्त आदेश की काॅपी नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव,जिला निर्वाचन पदाधिकारी और रक्सौल नगर परिषद प्रशासन को भेज दिया है।
Related Stories
2 years ago
2 years ago