अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वरिष्ठ नेता इन्तेखाब आलम लगातार सप्ताह भर सीमांचल दौरे पर थे। सीमांचल की आवाम का रुख़ जानने के बाद लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए दिखाई दिये।
इंतखाब आलम ने कहा है कि सीमांचल की आवाम बहुत खुश है कि नीतीश जी ने सही समय पर सही निर्णय लेते हुए जात-पात की नफ़रत फैलाकर आपसी भाईचारे को खंडित करने वाले कमयूनल ताकतों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है। सीमांचल सहित पूरे प्रदेश की जनता आशान्वित है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में विपक्षी एकता का अनोखा संगम देखने को मिलेगा और आने वाले समय में बिहार पूरे भारत के लिए एक रोल मॉडल साबित होगा।
मौजूदा समय में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में जिस प्रकार महागठबंधन सरकार लगातार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान कर रही है और बिहार में सब आपसी भाईचारे से रह रहे हैं और सुशासन आइने की तरह दिखाई दे रही है।