किशनगंज 16 मार्च ।होली के मद्देनज़र जिला उत्पाद विभाग एवं सीमा सशस्त्र पुलिस के संयुक्त सघन अभियान में जिला अंतर्गत शराब के धंधेवाज तथा शराबियों पर द्रोन से दिन -रात कड़ी निगरानी कर रही है।रात में नाइट विजन द्रोण से निगरानी हो रही है।हजारों लीटर शराब एवं देशी शराब निर्माण सामग्री जवागुड़ नष्ट किये गये ।देशी शराब निर्माण के गुप्त ठिकाने भी ध्वस्त हुआ।
बुधवार को अधीक्षक उत्पाद तारिक मसूद ने बताया कि नाइट विजन द्रोन से जगह -जगह मंगलवार रात से सघन निगरानी हो रही है । ग्रामीण इलाके सहित बिहार-बंगाल और बिहार-नेपाल सीमा क्षेत्रों में सघन निगरानी की गयी।इसके अलावे बाइक पर भी विभागीय सशस्त्र जवान गस्ती एवं छापामारी में जुटे हैं।
अधीक्षक उत्पाद ने कहा कि देर रात तक की गयी गस्ती मेंं कई संदिग्ध ठिकानों का पता लगाया है और छापामारी भी की गयी हे।एसएसबी एवं उत्पाद विभाग जवानों को कामयाबी मिली है । हजारों लीटर देशी चुलाई शराब एवं निर्माण सामग्री जवा गुड़ नष्ट किया गया।देशी शराब निर्माण के गुप्त भठी को भी नष्ट किया गया।उन्होंने दावा किया कि जिले में शराब माफियाओं एवं शराबियों पर कड़ी निगरानी के प्रभाव से होली में कोई शराबी सड़को पर नही मचा सकेंगे हुड़दंग।विभागीय निर्देश के आलोक में दिन -रात हो रही है निगरानी ।मंगलवार रात को शहरी क्षेत्र लाइन ,छेदी बगान ,सुभाष पल्ली ,पश्चिम पाली एवं ग्रामीण क्षेत्रों के हलीम चौक,कजलामुनि आदि वनवासी इलाका के सघन निगरानी हुआ।