मोतिहारी,14 मार्च। विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को पूर्वी चंपारण से राजग उम्मीदवार राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता,राजद उम्मीदवार राजेश रौशन उर्फ बबलू देव एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महेश्वर सिंह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
जिलाधिकारी सह-निर्वाची पदाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक के समक्ष सभी ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद राजग उम्मीदवार बबलू गुप्ता ने कहा कि भाजपा जैसे संगठन के हम शुक्र गुजार है,जिसने हमारे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को दूसरी बार परिषद चुनाव के लिए अवसर दिया है।राजद उम्मीदवार बबलू देव ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए लड़ते हुए सबको समान रुप से आदर प्रदान करूंगा। निर्देलीय उम्मीदवार महेश्वर सिंह ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के सम्मान और उनके हक के लिए लड़ा हूं और लड़ता रहूंगा। मौके पर गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, ढाका विधायक पवन जयसवाल केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह नरकटिया विधायक डॉ.शमीम अहमद कल्याणपुर विधायक मनोज यादव कई पूर्व विधायक सहित राजग और राजद नेताओं के साथ कार्यकर्ता उपस्थित थे।