मोतिहारी,3मई। रमजान के पाक महीने खत्म होने के बाद जिले में अमन, चैन, और भाईचारे के साथ लोगों ने ईद का त्योहार मनाया। कोरोना काल के दो साल के बाद खुले में नमाज पढ़ी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी।अमन चैन और आपसी भाईचारे के लिए दुआएं मांगी। जिले मे लगभग 300 स्थानों पर सामूहिक नमाज अदा की गयी।जहां एक साथ बच्चे, बूढे और जवान पहुंचे और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दिया।शहर के बडी मस्जिद, छोटी मस्जिद के अलावे मठिया स्थित ईदगाह मैदान मे बडी संख्या में पहुंचे लोगो ने नमाज अदा कर एक दूसरे को बधाई दी।वही इस मौके पर बडी संख्या मे नगर के हिन्दू नागरिको ने नमाज अदा के बाद मुस्लिम भाईयो के बीच सेवईयां बांटते दिखे।मुख्य रूप से राजद नेता विनोद श्रीवास्तव,बिहार सरकार के गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार व जिला परिषद अध्यक्ष पति गप्पू राय ईदगाह पहुंचकर लोगो को बधाई देते दिखे।
जिला प्रशासन भी खास मौके पर काफी चौकस दिखा।सदर अनमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव,सदर डीएसपी अरूण गुप्ता,नगर थानाध्यक्ष विजय राय,छतौनी थानाध्यक्ष नित्यानंद सिंह के साथ सभी समुदाय के शांति समिति सदस्य भी मौके पर मौजूद रहकर लोगो को ईद की बधाई दिया।