
भागलपुर, 5 मार्च । पीरपैंती के भारतीय जनता पार्टी के विधायक ललन पासवान शनिवार को अवैध पटाखा बनाने और भंडारण के दौरान हुए विस्फोट को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जान गंवाने वाले और घायल के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया। विधायक ने घटना को लेकर प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाया।
विधायक ने कहा कि बारूद के ढेर पर काजवलीचक था। महज ही कुछ दूरी पर कोतवाली थाना फिर भी इस तरह का कारोबार खुलेआम होना यह पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है। ललन पासवान ने कहा कि जांच हो रही है। जल्द दोषियों को सजा मिलेगी। जिसके साथ घटना घटी है उन परिवारों के साथ राज्य और केंद्र की सरकार खड़ी है। पीड़ितों को हर संभव मदद किया जाएगा। उन परिवारों को उचित मुआवजा भी मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा सत्र खत्म कर सीधे यहां पहुंचा हूं। जल्द से जल्द सदन पटल पर इस बात को रखूंगा और पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता मुहैया प्रदान कराने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ बैठकर उनसे वार्ता की और जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने का भी वादा किया।