किशनगंज, 05 मार्च (हि.स.)।बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद शनिवार को किशनगंज पहुचनें पर जिले में निजी क्षेत्र का महा डेवलेपर प्रोजेक्ट सेन्सेजा (एसपीएसआर डेवलेपर प्रोजेक्ट) का विधिवत उद्धान किया।समारोह में प्रमुख विधान पार्षद डाॅ. दिलीप जायसवाल, समाज सेवी सह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक जैन इत्यादि शामिल हुआ।समारोह के उपरांत समाजिक एवं पार्टी नेताओं से मिलें।
इसके पूर्व बिहार-बंगाल सीमा रामपुर चेकपोस्ट पर स्वागत प्रतीक्षा में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के अध्यक्ष कुमार विशाल की अध्यक्षता में उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद का किशनगंज आगमन पर भव्य स्वागत किया गया ।उनके स्वागत में पार्टी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप सहित जिला एवं नगर मंडल के पार्टी अधिकारी घंटो पूर्व से नेशनल हाइवें रामपुर चेकपोस्ट के पास कैम्प लगाकर इंतजार रहें थे।जिला महामंत्री राजेश गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष हरि अग्रवाल, जिला मिडया प्रभारी जयकिशन ,मनोज मजूमदार फारूक आलम,नगर महामंत्री अरबिंद मंडल ,रमाकांत मंडल,नगर उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा,नगर मंत्री दीपेश झा,मुकेश राय, बिश्वजीत गुप्ता,राहुल कुमार साह,अभिषेक अग्रवाल,राकेश गुप्ता,मयंक सिंह,शनिचर पासवान,अंकित कौशिक,संदीप सोनार ओर अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था। उपमुख्यमंत्री प्रसाद खगड़ा अतिथि गृह में अल्प विश्राम के बाद संध्या कटिहार के लिए रवाना हो गये।