मोतिहारी,14 मार्च । विधान पार्षद चुनाव में पूर्वी चंपारण से राजद उम्मीदवार राजेश रौशन उर्फ बबलू देव के पक्ष में वोट मांगने आये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज मोतिहारी जिला स्कूल के मैदान मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच सदन मे ही झडप होता है। तेजस्वी यादव ने शराबबंदी रोजगार और कानून व्यवस्था को लेकर भी कई तंज कसे।
उन्होंने कहा सरकार जितना पैसा शराब खोजने के लिए हेलीकाॅप्टर और ड्रोन पर कर रही है।उतने पैसे मे तो कई स्कूल अस्पताल बन जाते। उन्होने कहा कि बिहार के हर विभाग मे लाखो पद रिक्त है लेकिन सरकार रोजगार देने मे असफल है। कोई परीक्षा ऐसा नही जिसका प्रश्न पत्र लीक न हुआ।हर वर्ग के लोग परेशान है लेकिन सरकार फर्जी डाटा के सहारे सरकार चलाने मे मस्त है।उन्होंने लोगों से राजद उम्मीदवार राजेश रौशन उर्फ बबलू देव के पक्ष मे मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि राजद को विधान परिषद मे मजबूत बनाने मदद करे ताकि जनता की आवाज परिषद मे भी मजबूती से रखा जा सके।