नवादा, 14 अप्रैल अगलगी पर रोकथाम के लिए गुरुवार से अग्निशमन सप्ताह की शुरुआत की गई ,जो 20 अप्रैल तक चलेगी ।इस बीच अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी व कर्मचारी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप का आयोजन कर अग्निकांडो से बचाव की जानकारी देंगे।
रजौली प्रखंड परिसर स्थित अग्निशमन विभाग के कार्यालय के बाहर अग्नि समराले पदाधिकारी रामअवध सिंह के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत आज की गयी। इस दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के आवास पर पहुंचकर अग्निसम्मान सेवा सप्ताह का स्टीकर चिपकाया।
अग्नि समराले पदाधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक क्षेत्र के विभिन्न इलाके में घूम-घूम कर अग्निशमन विभाग के कर्मी के द्वारा अग्निकांड से लोग कैसे बचें इस बारे में उन्हें बारीकी से जानकारी दिया जाएगा। साथ ही उन्हें यह भी बताया जाएगा कि अग्नि कांड होने पर तुरंत इसकी सूचना कहां और कैसे देना है। किस नंबर पर जानकारी देना है इस बारे में उन्हें मॉक ड्रिल कर एक एक बिंदु पर जानकारी उपलब्ध अग्निसम्मान सप्ताह के दौरान दिया जाएगा।