भागलपुर, 25 फरवरी । जिले के सुलतानगंज स्थित ए.के.गोपाल कॉलेज में नामांकन को लेकर पीस अधिक लिए जाने के विरोध में शुक्रवार को अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की दादागिरी एवं मनमानी नहीं चलेगी के नारे भी लगाए।एबीवीपी कार्यकर्ता सन्नी चौधरी ने बताया कि बीए में एडमिशन का चार्ज 2850 रुपये लिए जा रहे हैं। सभी कॉलेजों से यहां एक हजार रुपये अधिक वसूल किए जा रहे हैं। इसका विरोध करने पर कॉलेज के प्रभारी सह सचिव अर्जुन प्रसाद ने छात्रों से कहा कि यह मेरा कॉलेज है। इसे हमारे पैसौं से बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने छात्रों को धमकी भी दी और मिडिया के एक सहकर्मी के साथ भी बदसुलकी करते हुए मोबाइल को जमीन पर पटक दिया।
अर्जुन प्रसाद ने कहा कि यह मेरा कॉलेज है। यहां पर मेरा कानुन चलता है। बिहार सरकार हो या पुलिस प्रशासन मेरा कुछ भी कोई नहीं बिगाड़ सकता है। कॉलेज के छात्रों ने कहा कि एक तो कोरोना के चलते परिवारिक स्थिति दयनीय हो गई है। इसके बावजूद भी कॉलेज के द्वारा मनमाने तरीके से एडमिशन फीस के नाम पर अवैध उगाही प्रत्येक छात्रों से 28 सौ 50 रुपये लिए जा रहे है। कई छात्र, छात्राए इतना भारी भरकम रुपये देने मे असमर्थ है। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।