भागलपुर, 14 मार्च। जिले के एसएसपी बाबूराम ने सोमवार को बताया कि सोमवार को जगदीशपुर थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप कर्मी से बैंक जाने के रास्ते में 7.5 लाख लूट की घटना अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों द्वारा की गई।पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे गए साढ़े सात लाख रुपये सहित दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी ने कहा कि पेट्रोलपंप कर्मी से लूट की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने बिना एक क्षण गंवाए तुरन्त अपराधियों तथा बाइक के हुलिए के साथ सूचना वरीय अधिकारियों को दी। एसडीपीओ विधि व्यवस्था गौरव कुमार के द्वारा अलर्ट मेसेज पर कजरैली थाना की चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे कजरैली थानाध्यक्ष नवनीश कुमार तथा उनकी टीम ने अलर्ट मेसेज पर त्वरित करवाई कर सख्ती से वाहन चेकिंग शुरू की। बाइक पर तीन लोगों को आता देख हुलिया के आधार पर सन्देह के कारण अपराधियों को रोकने की कोशिश की तो वे बाइक गिराकर भागने लगे। पुलिस ने दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा तथा रुपये से भरा बैग तथा देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया।
एसएसपी ने कहा कि लूटा गया पूरा रुपया सुरक्षित बरामद हो गया है। तीसरे अपराधी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से जो अपाचे बाइक बरामद हुई है वो भागने वाले अपराधी के नाम पर रजिस्टर है। इस शानदार कार्य के लिए थानाध्यक्ष कजरैली तथा टीम में शामिल सभी लोगों तथा थानाध्यक्ष जगदीशपुर को पुरस्कृत करने की कार्रवाई की जा रही है।