
पटना, 15 मार्च । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना जिले के मनेर में चादरपोशी की। इस मौके पर उन्होंने राज्य की समृद्धि की कामना की। मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत में सीएम ने कहा कि बीते दो साल से कोरोना वायरस की वजह से यहां पर न आ सका था। आज प्रदेश की उन्नति को लेकर यहां पहुंचा हूं। सीएम ने कहा कि जबसे आप लोगों ने काम करने का मौका दिया, लगातार राज्य की तरक्की के लिए दिन रत लगातार काम कर रहे हैं। स्पीकर के साथ सोमवार को सदन में हुए विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब पर सीएम कन्नी काट कर आगे निकल गए।