
पटना, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को इंडिया ब्लॉक के दो बागी नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया। ये दोनों नेता पिछले विधानसभा चुनाव में क्रमशः राजद और कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हाल ही में कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से इस्तीफा देने वाली संगीता कुमारी और पटना जिले की बिक्रम विधानसभा सीट से दो बार कांग्रेस विधायक रहे सिद्धार्थ सौरव का पार्टी में औपचारिक स्वागत किया। पटना स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों नेताओं को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता प्रदान की गई। संगीता कुमारी ने 2020 का विधानसभा चुनाव राजद उम्मीदवार के रूप में लड़ा था और जीता था, जबकि सिद्धार्थ सौरव कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे। दोनों नेताओं ने भाजपा में शामिल होने से पहले पिछले हफ्ते अपनी-अपनी सीटों से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले, दोनों ने फरवरी 2024 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के शक्ति परीक्षण के दौरान विपक्षी खेमे में असंतोष के संकेत दिए थे, जब उन्होंने विपक्षी टिकट पर चुने जाने के बावजूद सत्तारूढ़ एनडीए का साथ दिया था। चेतन आनंद (शिवहर), नीलम देवी (मोकामा) और प्रहलाद यादव (सूर्यगढ़ा) सहित अन्य बागियों के समर्थन के साथ, उनका दलबदल नीतीश कुमार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ। राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने तब से अनुमान लगाया था कि इन बागी विधायकों को आगामी चुनावों में उनकी संबंधित पार्टियों द्वारा फिर से मैदान में नहीं उतारा जाएगा, जिससे उनका भाजपा और जदयू में शामिल होना एक संभावित कदम बन गया है। उनका स्वागत करते हुए, भाजपा नेताओं ने उनके शामिल होने को चुनावों से पहले पार्टी की जमीनी स्तर पर मजबूती को बढ़ावा देने वाला बताया। इससे पहले, 10 अक्टूबर को, मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में फिर से शामिल हो गए। निषाद अपनी पत्नी रमा निषाद के साथ औपचारिक रूप से भाजपा में लौट आए। दिलीप जायसवाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया। –आईएएनएस एससीएच