मुजफ्फरपुर,26 मार्च । जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गई जब दादर पूल के समीप एक महिला का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। उसके गले मे साड़ी का फंदा था।
घटना की जानकारी मिलने पर आसपास से काफी लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर अहियापुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। छानबीन करने पर पता लगा कि महिला ने जो साड़ी पहन रखी थी। उसी का फंदा बना हुआ था। शव को देखकर लग रहा था कि किसी ने हत्या कर टांग दिया है। क्योंकि महिला का पैर जमीन को छू रहा था। वह अर्धनग्न हालत में लटक रही थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों से महिला के सम्बंध में पूछताछ की गई। लेकिन, किसी ने उसकी पहचान नहीं हो सकी। थानेदार विजय कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण सामने आएगा। फिलहाल महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों में उसकी तस्वीर भेजी गई है। हत्या या आत्महत्या दोनों पहलू पर जाँच की जा रही हैं।