बेगूसराय, 25 मार्च । बिहार के बेगूसराय में मिलावटी सरसों तेल को बड़े ब्रांड के पैकिंग में तैयार कर बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने वाले बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। मौके पर से 22 हजार किलो से अधिक सरसों तेल एवं विभिन्न ब्रांड का कनस्तर (पैक करने वाला) सहित कारोबारी को हिरासत में लिया गया है। बरामद तेल का बाजार मूल्य तीन करोड़ से अधिक बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार को शुक्रवार को सूचना मिली कि कन्हैया भवन धर्मशाला के पीछे एक गोदाम में बड़े पैमाने पर मिलावटी सरसों तेल का पैकिंग किया जाता है तथा यहां आज भी एक टैंकर सरसों तेल लाया गया है। सूचना मिलते ही एसडीओ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ छापा मार दिया। जिसमें 22 हजार किलो से अधिक सरसों तेल, एक तेल टैंकर तथा टेलीफोन, कोल्हू, पालकी, सखी एवं गुलमोहर ब्रांड का कनस्तर बरामद किया गया है।
कारोबारी लक्ष्मण पोद्दार को भी हिरासत में लिया गया तथा सभी गोदाम को सील कर प्रशासनिक कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण पोद्दार सरसों तेल का बहुत बड़ा माफिया है। यह देश के विभिन्न हिस्सों से मिलावटी सरसों तेल मंगवा कर अपने गोदाम में स्टॉक करता था। उसके बाद उसे चर्चित सरसों तेल कंपनी के पैकिंग में तैयार कर बेगूसराय सहित बिहार के विभिन्न जिलों में भेजा करता था। मिलावटी सरसों तेल का कारोबार कई वर्षों से चल रहा था तथा इसमें प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के कुछ पदाधिकारी भी सहयोग करते थे। जिसके कारण बार-बार सूचना देने के बावजूद ना तो इस पर कोई कार्रवाई होती थी और ना ही नकली तेल का कारोबार बंद हो रहा था।
जिला स्तर के अधिकारी को भी इसने मैनेज कर रखा था। लेकिन शुक्रवार को एसडीओ राकेश कुमार को जब इसकी पक्की सूचना मिल गई तो उन्होंने छापा मारकर बड़ी कार्रवाई कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक टीम अगर ईमानदारी से जांच करे तो इस जानलेवा कारोबार में शामिल कई धनपतियों का खुलासा हो सकता है, जो मिलावटी खाद्य पदार्थ का कारोबार करके लोगों के जानमाल से खिलवाड़ कर रहे हैं।
एसडीओ ने बताया कि तेघड़ा बाजार के कन्हैया भवन के पीछे स्थित गोदाम में सरसों तेल के अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार मिश्रा एवं पुलिस बल के साथ छापेमारी किया गया। गोदाम में 20260 किलो तेल लदा टैंकलोरी, गोदाम से 164 कनस्तर में 2132 किलो तेल तथा पालकी, सखी, गुलमोहर ब्रांड का 164 खाली कनस्तर बरामद कर सील कर दिया गया है। कारोबारी लक्ष्मण पोद्दार को कागजात नहीं दिखाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है तथा बरामद तेल सैंपल जांच के लिए भेजा रहा है।