
बगहा, 11मार्च ।पश्चिम चम्पारण के पंड़ित उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय बगहा (बनकटवा) पश्चिम चम्पारण में 25 करोड़ रुपया गबन करने के मामले में प्राचार्य, कुलपति, कुलसचिव समेत 11 व्यक्ति पर व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बगहा, पश्चिम चंपारण के आदेश पर बगहा नगर थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर दिया है। व्यवहार न्यायलय सुत्रों के अनुसार पीड़ित प्रो. अरविन्द नाथ तिवारी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बगहा, के यहां परिवाद संख्या 593/ 2021 दिनांक 5:10 2021 को दाखिल किया था।इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने चार महीना तक आॅर्डर में रखकर विगत 28 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश बगहा नगर थाना को दे दिया था।
बगहा थानाध्यक्ष ने बताया है कि ने 9मार्च को प्राचार्य समेत कुल ग्यारह लोगों पर कांड़ संख्या 156/22 दर्ज किया गया है।परिवाद संख्या593/2021 में प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार तिवारी पिता स्वर्गीय परशुराम तिवारी एवं अन्य में राम निरंजन पांडे, अध्यक्ष शासी निकाय,प्रो. डॉ राजीव कुमार पांडे, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, प्रोफ़ेसर चंद्रभूषण मिश्रा, बर्सर, प्रोफेसर श्यामसुंदर दुबे, शिक्षक प्रतिनिधि, उमेश यादव, लेखापाल, नर्मदेश्वर उपाध्याय, प्रधान लिपिक, डॉक्टर हनुमान प्रसाद पांडे, कुलपति बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, डॉ रामकृष्ण ठाकुर, कुलसचिव, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, डॉक्टर रामनारायण मंडल, तत्कालिन प्रभारी कुलपति को आरोपी बनाया गया है। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष बगहा को आदेश विगत 28 फरवरी को दिया है।