जिले के पिपरा कोठी स्थित एसएसबी 71 वीं बटालियन वाहिनीं के मुख्यालय में बुधवार एनसीसी कैडेटस के छात्रों के लिए शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।-
इस कार्यक्रम मे एनसीसी के कुल 382 कैडेटो ने हिस्सा लिया।
हमारे चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे Youtube
उल्लेखनीय है कि पिपरा कोठी स्थित जवाहर नवोदय विधालय में-
बिहार, झारखंड, हिमाचल और पंजाब के एनसीसी कैडेट्स के लिए दस दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया था।
इसी कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के द्धारा शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किये गये।
इस दौरान वाहिनीं के प्रशिक्षकों ने एनसीसी कैडेटो को विभिन्न तरह के हथियारों के बारे बताया।
वहीं वाहिनीं के कार्यवाहक कमान्डेंट प्रतीक गुप्ता,उप कमांन्डेंट दिनेश ममोत्रा व विश्वजीत तिवारी ने बारी-बारी से सभी कैडेट्स को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रबंधन,अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तम्भ,भारत-नेपाल के संबंध,सेना व अर्ध सेना में अधिकारी और गैर अधिकारी में भर्ती होने में एनसीसी कैडेटो होने का लाभ के साथ सेना और अर्ध सैनिकों के कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप जानकारी दिया।
शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन
एसएसबी के अधिकारियो ने महिला एनसीसी कैडेट्स को सेना व अर्ध सेना में भर्ती होने के लिए जागरूक भी किया गया।
इस दौरान एनसीसी कैडेटो को शस्त्र प्रदर्शनी के प्रति काफी उत्सुक देखा गया।
इन कैडेट्स के साथ सेना के कुल 8 कार्मिक भी थे।
ऐसे ही और लेटेस्ट खबर देखने के लिए लाइक करे हमारे फेसबुक पेज को |
मौके पर एस.एस.बी. के उप निरीक्षक पंकज पांडेय, मुख्य आरक्षी प्रदीप, शिव कुमार, पवन कुमार, प्रकाश गुज्जर,एनसीसी के सेना सूबेदार बी. सिंह, नायब सूबेदार नानक चंद, सिपाही यू. थापा, वीर थापा इत्यादि मौजूद थे।
जुड़े रहिये हमारे साथ Latest Bihar News के लिए हर एक बिहार की news के लिए , Bihar news
Bihar news today और Sachi khabar, New Tazza News से जुड़े रहने के लिए देखिए Biharikhabar