पांच लोगों को कुचला Latest Bihar News
जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के छपरा – सीवान मुख्य मार्ग पर चांप गांव के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया है । हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है ।
जबकि घटना में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है ।
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।
मृतक पचरुखी थाना क्षेत्र के सोनापीपर गांव निवासी स्व . सुनेला राम का 35 वर्षीय पुत्र शिववचन राम है ।
जबकि घायलों की पहचान बरीयापुर के हजपुरवा निवासी स्व . रामपूजन मांझी का 28 वर्षीय पुत्र हरेंद्र मांझी , बरीयापुर निवासी असगर अली का पुत्र 26 फिरोज आलम , सराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप ढाला निवासी स्व . नकी हुसैन का 24 वर्षीय पुत्र महमद अली तथा पटना निवासी मुनेश्वर राय का 24 वर्षीय पुत्र चंदन राय है ।
हमारे चैनल पर Latest Bihar political news देखने के लिए यहाँ क्लिक करे YOUTUBE
उल्लेखनीय है कि छपरा की ओर से आ रही एक ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गई ।
इसके बाद पचरुखी के समीप सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया ।
फिर सड़क पर जो भी उसके सामने आया कुचलती चली गई ।
इस दौरान ट्रक सराय ओपी थाने के चांप के समीप पहुँची यहां दो ऑटो को भी कुचल दिया । जिसमें सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है ।
ऐसे ही और bihar news patna देखने के लिए लाइक करे हमारे FACEBOOK पेज को |
घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है ।
इस अनियंत्रित ट्रक ने दो थाना पचरुखी तथा सराय ओपी क्षेत्रों में लोगों को कुचला है ।
आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क किया जाम घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है ।
ग्रामीण सड़क जाम कर ट्रक चालक पर कार्यवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं । घटना स्थल पर सराय ओपी थाना की पुलिस ने पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर कर जाम हटाया।
जुड़े रहिये हमारे साथ-
Latest Bihar News के लिए हर एक
बिहार की news के लिए , Bihar news
और Sachi khabar,
से जुड़े रहने के लिए देखिए- Biharikhabar