नवादा, 25 फरवरी। नवादा जेल के इतिहास की पहली घटना है जब छापेमारी के दौरान शुक्रवार को यहां किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं निकले ।जबकि वर्तमान कारा अधीक्षक के पूर्व जब भी जेल का औचक निरीक्षण हुआ तो गांजा ,चाकू,खैनी सहित कई आपत्तिजनक सामान जरूर बरामद किए गए ।जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा व एसपी डी एस सावलाराम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से आज सुबह 6:00 बजे पूर्वाहन से 9:30 बजे पूर्वाहन तक मंडल कारा नवादा का सभी वार्ड एवं जेल के बाहरी भू भागों का औचक निरीक्षण किए। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ,मोहम्मद मुस्तकीम विशेष कार्य अधिकारी, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी , सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी , विश्वजीत कुमार एसडीसी , राजीव रंजन एसडीसी , कन्हैया कुमार कार्यपालक नगर परिषद नवादा ,अंचलाधिकारी नवादा सदर के साथ-साथ कई अधिकारी विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किए।
औचक निरीक्षण के समय उपेंद्र प्रसाद एसडीपीओ के साथ काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल उपस्थित थे।किसी भी वार्ड में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। जिलाधिकारी यशपाल मीणा जेलर और जेल अधीक्षक को साफ सफाई आदि कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।