संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी 120 वीं जयंती पर मंगलवार को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस मौके पर जिला भर में विभिन्न संघ संगठन एवं राजनीतिक दलों ने लोकनायक को याद करते हुए उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।
हमारे चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे Youtube
मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय परिसर में आयोजित किया गया। जहां कि डीएम रोशन कुशवाहा, डीडीसी सुशांत कुमार, एडीएम राजेश कुमार सिंह, मुख्यालय DSP निशित प्रिया, डीपीआरओ भुवन कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मो. अहसन, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार सिन्हा, चितरंजन सिंह एवं रंगकर्मी साहित्यकार अनिल पतंग सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित अन्य ने तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
ऐसे ही और लेटेस्ट खबर देखने के लिए लाइक करे हमारे फेसबुक पेज को |
इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा-
कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण सच्चे अर्थों में हर भारतवासी के लिए लोकनायक सिद्ध हुए।
उनका कृतित्व और व्यक्तित्व भारत के इतिहास में सदा स्वर्णाक्षर से दर्ज रहेगा।
हम सबको ही नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को भी उनके आदर्शों पर सतत् चलना चाहिए।
वरिष्ठ भाजपा नेता-सह-सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा-
कि महान स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था परिवर्तन तक के सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत थे।
लोकशाही की हिफाजत के लिए परिवारवाद, भ्रष्टाचार, जातिवाद के खिलाफ उनका दृढ़ संकल्प आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्पद रहेगा।
जुड़े रहिये हमारे साथ Latest Bihar News के लिए हर एक बिहार की news के लिए , Bihar news
Bihar news today और Sachi khabar से जुड़े रहने के लिए देखिए Biharikhabar