आठ विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित संस्थान में मिला प्लेसमेंट
महात्मा गांधी केंद्रीय प्रबंधन विज्ञान विभाग में अध्ययनरत फोर्थ सेमेस्टर के आठ विद्यार्थियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अमन कुमार, एश्वर्यम, दीपक शर्मा, मनोज कुमार, निवेदिता आर्या, रतीश कुमार, श्रेया एवं शुभम राज को देश की प्रतिष्ठित संस्थान में प्लेसमेंट मिला है।
हमारे चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक्स करे Youtube
इन बच्चों को देश की प्रतिष्ठित संस्थान में मिली प्लेसमेंट के बाद विवि परिवार में हर्ष व्याप्त है। बताया जाता है कि अलग-अलग संस्थानों में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। इसमें आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल, टाइटन आई प्लस, इंडीमार्ट इंटरमेश लिमिटेड, एल एंड टी फाइनेंसियल, इनमोविडू, फ्लिपकार्ट एवं इंफोसिस शामिल है।
यहाँ भी नज़र डालिए : बढ़ा दूध का दाम पशुपालकों को फायदा
प्रबंधन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रो पवनेश कुमार ने बताया कि
विद्यार्थियों को संस्थानों ने अपने यहां सेवाएं देने के लिए सहमति पत्र दे दिया है।
हमारी कोशिश है कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएं।
इस दिशा में हम लोग प्रयासरत हैं।
ऐसे ही और लेटेस्ट खबर देखने के लिए लाइक करे हमारे फेसबुक पेज को |
विवि के लिए यह खुशी की बात है कि..
प्रबंधन विज्ञान विभाग के आठ विद्यार्थियों को देश की प्रतिष्ठित संस्थानों में प्लेसमेंट मिला हैं।
विवि के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश, प्रबंधन विज्ञान विभाग की प्रो. अलका ललहाल,डॉ सपना सुगंधा, अरुण कुमार कुलानुशासक प्रो. प्राणवीर सिंह, जन संपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
जुड़े रहिये हमारे साथ लेटेस्ट बिहार खबर के लिए हर एक बिहार की
नई ताज़ा और सच्ची जानकारी से जुड़े रहने के लिए देखिए Biharikhabar