बिहार प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व वरीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बिहार में सभी सीटों पर स्थानीय निकाय विधान परिषद का चुनाव लड़े। तभी पार्टी की जड़े मजबूत हो सकती है । वे गुरुवार को नवादा परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । कुमार ने कहा कि सहकारिता आंदोलन की उपज सहकारी बैंक कांग्रेस पार्टी के जमाने में जनहित में बढ़चढ़ काम कर रही थी लेकिन नीतियां बदलकर गैर कांग्रेसी सरकारों ने सहकारिता के महत्व को ही दरकिनार कर दिया है ।जिस कारण किसानों और गरीब तबके के लोग जमीनी सहायता से वंचित हो चुके हैं ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव की उम्मीदवारी में कांग्रेस को साथ नहीं लिया है ।कांग्रेस पार्टी आज भी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है ।जो निश्चित तौर पर केंद्रीय सरकार का विकल्प है। उन्होंने बिहार के नेताओं के साथही सोनिया गांधी ,राहुल गांधी को भी पत्र लिखकर बिहार में सभी स्थानीय निकाय सीटों पर विधान परिषद के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने का भी आग्रह किया ।उन्होंने कहा कि इस चुनाव लड़ने से हम जनता के बीच जाएंगे ।हमारी पार्टी की मजबूती से ही हम फिर भरकर अपनी सरकार बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे।