भागलपुर, 08 मार्च ।खगड़िया जज के द्वारा गृह रक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह की पिटाई के बाद इलाज के दौरान हुए उसके मौत के विरोध में मंगलवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ जिला शाखा भागलपुर के द्वारा समाहरणालय परिसर में एकदिवसीय धरना दिया गया।
खगड़िया जिला में गृह रक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह को राजकुमार जज 2 के द्वारा अपने स्थान निवास पर इतना पीटा गया कि इलाज के दौरान उक्त गृह रक्षक की मृत्यु बीते 14 फरवरी को पीएमसीएच पटना में हो गयी। उसी बाबत आज एक दिवसीय धरना के माध्यम से सर्वसम्मति से जज द्वारा किए गए दुर्व्यवहार कार्य की घोर निंदा की गई। साथ ही जज-2 खगड़िया के ऊपर एफआईआर में 302 धारा लगाते हुए अविलंब गिरफ्तार करने और मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।
धरना में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष नंद गोपाल साह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार यादव, पवन कुमार यादव, सचिव विकास कुमार झा, उप सचिव योगेंद्र मंडल, कोषाध्यक्ष उदय कुमार साह के अलावा कई बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के भागलपुर शाखा के कर्मी मौजूद थे।