
बिहार पुलिस सप्ताह के तहत जिले के ढाका थाने में तैनात एएसआई चंदन कुमार के लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट पहने के फायदे बताते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की सोशल मीडिया मे काफी प्रशंसा हो रही है। उक्त वीडियो में वो हाथों में एक नारियल,एक हथौड़ा और एक हेलमेट लेकर ढाका के चौराहे पर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करते हुए नारियल को बिना हेलमेट वाला सिर बता रहे है। जिसमे नारियल को सिर मानकर हथौड़े की मदद से तोड़ते हैं।वहीं फिर हथौड़े की मदद से हेलमेट को तोड़ने का प्रयास करते है लेकिन हेलमेट नहीं टूटता है। इस प्रकार वो यह दिखाने का प्रयास करते है कि हेलमेट पहनने से हादसे के दौरान सिर सुरक्षित रहता है।फिर वह लोगो को यह बताते है कि सिर अगर सुरक्षित है तो आपका जीवन भी सुरक्षित है। इसलिए वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनकर चले।