केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मीडियाकर्मियों से कहा कि बिहार में एनडीए का मुद्दा सिर्फ विकास है। अब बिहार की जनता जाति, धर्म व सम्प्रदाय से ऊपर उठ चुकी है। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार में राजनीतिक बदलाव और मुख्यमंत्री बनने के संबंध में सवाल पूछे जाने पर कहा कि मैं जहां हूं वहीं बेहतर हूं। उन्होंने कहा कि जिनके नेतृत्व में काम कर रहा हूं, बेहतर और बढ़िया है। नित्यानंद राय रविवार को बोचहां उपचुनाव के प्रचार के सिलसिले में मुजफ्फरपुर पहुंचे थे।
मिठनपुरा स्थित एक होटल में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मीडियाकर्मियों से कहा कि बिहार में एनडीए का मुद्दा सिर्फ विकास है। अब बिहार की जनता जाति, धर्म व सम्प्रदाय से ऊपर उठ चुकी है। इकलौता मुद्दा विकास है, जिसे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा किया है।
नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर की लीची को वन प्रोडक्ट के रूप में विश्व के पटल पर पहचान दिलाई है। इससे किसान व व्यवसायी दोनों को लाभ मिल रहा है। लीची को देश-दुनिया में नया आयाम मिला है।
मौके पर बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय, बरुराज विधायक डॉ. अरुण कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, प्रदेश मंत्री सजल झा, संजय गुप्ता, लाजवंती झा, जिला महामंत्री सचिन कुमार, मनोज सिंह, जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार, प्रभात कुमार आदि मौजूद