लालू प्रसाद को डोरंडा केस में भी मिली जमानत,चार मामलों में पहले ही मिल चुकी है राहत.यह मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी का है. 1990 से 1995 के बीच डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी.
करीब 27 साल बाद कोर्ट ने इसी साल फरवरी में इस घोटाले पर फैसला सुनाया था,जिसमें लालू प्रसाद को दोषी पाया गया था. इस मामले में लालू प्रसाद को पांच साल की सजा हुई है.कोर्ट ने कहा कि लालू प्रसाद ने लगभग 40 महीने जेल में गुजारी है, जो आधी सजा 30 महीने से भी अधिक है.हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद लालू प्रसाद को बड़ी राहत मिली है.अदालत ने जमानत के लिए यह शर्त रखी है कि लालू प्रसाद को सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा के साथ मुकर्रर किए गए जुर्माना राशि में से 10 लाख कोर्ट में जमा करनी होगी।
लालू प्रसाद जमानत मिलने के बाद अब जेल से बाहर आ जाएंगे.इधर पटना में शुक्रवार को राबड़ी देवी के आवास पर राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की अगुआई में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है.पिता लालू प्रसाद को जमानत मिलने की खुशी दोनों बेटों के चेहरे पर साफ दिख रही है.उनकी इफ्तार पार्टी की रंगत लालू के जेल से छूटने की खबर से और निखर गई है.राजद के नेता-कार्यकर्ता अपने नेता की रिहाई से बेहद खुश दिख रहे हैं