नई दिल्ली, 15 मार्च । भारतीय क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। भारत ने सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
सचिन ने ट्वीट किया, “भारतीय टीम की गुलाबी, सफेद और लाल गेंद की फॉर्म इस सीजन में शानदार रही है। अच्छी जीत के लिए बधाई।”
भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने भी भारतीय टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “भारत के लिए बेहतरीन श्रृंखला जीत। श्रेयस अय्यर दोनों पारियों में शानदार थे, ऋषभ पंत ने अपने मनोरंजक पारी से दिल जीत लिया और बुमराह ने फिर से अपनी क्लास दिखाई। श्रीलंका के लिए, करुणारत्ने ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी लेकिन यह हमेशा एक कठिन काम होने वाला था। भारतीय टीम को बधाई।”
बता दें कि भारत ने श्रीलंका को 238 रनों के बड़े अंतर से हराकर दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी क्लीन स्वीप कर ली है। यह भारतीय टीम की घरेलू मैदान पर लगातार 15वीं सीरीज जीत भी है। भारत के 447 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम 210 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए कप्तान करूणारत्ने ने 107 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली।