मोतिहारी,25फरवरी।ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गांधी मैदान में चल रहे मैच के पांचवे दिन स्व.प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपु जी मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन पूल ए के मैच में कनौजिया क्रिकेट एकेडमी ने चंद्रशेखर क्रिकेट क्लब ब्लू को 4 विकेट से हरा दिया।टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी चंद्रशेखर क्रिकेट क्लब की टीम 22 ओवर खेलते हुए 10 विकेट खोकर 67 रन पर ही सिमट गई।कनौजिया क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज संदीप व सौरभ ने 3-3 विकेट चटकाए।वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनौजिया क्रिकेट एकेडमी को भी काफी संघर्ष करना पड़ा।चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष और रमन के 3-3 विकेट के प्रदर्शन के सामने 17 ओवर में 6 विकेट खोकर 70 रन बनाते हुए कनौजिया क्रिकेट एकेडमी ने मैच को 4 विकेट से जीत लिया।कनौजिया क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज रमन ने 23 और बादल कनौजिया ने 12 रन का योगदान दिया।
उल्लेखनीय है कि आज का मैच प्रोस्टेट के बीच खेला गया। क्योकी जिले के तीन खिलाडी प्रिंस कुमार मोदी,शिवम रंजन और सत्यम कुमार पर प्रोटेस्ट किया गया है जिनका मामला अनुशासन समिति के अध्यक्ष शलैन्द्र मिश्र बाबा के पास विचाराधीन है। मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन सहित बडी संख्या खेलप्रेमी उपस्थित थे।