काज़ा, 14 मार्च । अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की केंद्रीय आइस हॉकी टीम ने पुरुषों के लिए राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप के 11वें संस्करण का उद्घाटन मैच जीत लिया है ।काजा, हिमाचल प्रदेश में भारतीय आइस हॉकी संघ (आईएचएआई) के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के प्रारंभिक मैच में आईटीबीपी की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 9 के मुकाबले 1 गोल से पराजित किया ।
काजा के आइस हॉकी रिंक में आयोजित इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड (आईटीबीपी), लद्दाख, आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सहित देश की 5 शीर्ष टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। चैंपियनशिप का समापन 20 मार्च को होगा।