बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं मुंगेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बिहार दिवस कप एकदिवसीय बॉल बैडमिंटन मैच ( पुरुष व महिला ) का आयोजन 21 मार्च को बड़ी आशिकपुर खेल मैदान जमालपुर ( मुंगेर ) में किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि मैच को सफल बनाने हेतु मुंगेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रमोद पासवान,उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार गुप्ता,अरविन्द निषाद,सचिव तसकीन आफरीन व कोषाध्यक्ष सुशील देव पासवान के देखरेख में तैयारियां की जा रही है।
बिहार दिवस समारोह के पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले इस एकदिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरूष व महिला दोनों वर्गों के मैचों में बेगूसराय का मुकाबला भागलपुर से होगा। पुरुष व महिला दोनों वर्गों की टीमों में कई राष्ट्रीय स्तर के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी सहभागिता करेंगे। मुंगेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा पहली बार आयोजित किए जा रहे इस मैच के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ-साथ व्यक्तिगत आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। मैचों का तकनीकी रूप से संचालन राष्ट्रीय निर्णायक अमर कुमार आहूजा व विकास कुमार करेंगे।