चंडीगढ़ । पूर्व क्रिकेटर और पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। हरभजन सिंह ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “मैं किसानों की बेटियों की शिक्षा और उनकी भलाई के लिए अपना राज्यसभा का वेतन देना चाहता हूं।” मैं अपने देश की बेहतरी के लिए अपना योगदान डालने के लिए शामिल हुआ हूं और मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, करता रहूंगा। जय हिन्द। उल्लेखनीय है कि कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने हाल ही में हरभजन सिंह को राज्यसभा भेजा है।