
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में 2025 में छठ पूजा के आयोजन के लिए स्थलों के चयन और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा को इस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यह कमेटी राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में छठ पूजा के आयोजन के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान करेगी और सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने से पहले श्रद्धालुओं की सुविधाओं, सुरक्षा, स्वच्छता, परिवहन और समग्र सुविधा से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी।
इस कमेटी में चार विधान सभा सदस्यों (विधायकों) को शामिल किया गया है, जिनमें अभय कुमार वर्मा, चंदन कुमार चौधरी, संदीप सहरावत और दीपक चौधरी शामिल हैं।
इस अवसर पर मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “छठ पूजा न केवल पूर्वांचल, बल्कि दिल्ली की भी सांस्कृतिक पहचान है। यह हमारी सामूहिक आस्था और एकता का प्रतीक है। दुर्भाग्य से पिछली सरकारों ने जानबूझकर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का अनादर किया। हालांकि, इस बार दिल्ली सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक श्रद्धालु सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण में छठ पूजा कर सके। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाओं की सर्वोत्तम व्यवस्था हो।”
कपिल मिश्रा ने सभी श्रद्धालुओं और दिल्लीवासियों से इस पर्व में उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेने और स्वच्छता एवं व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा, “छठ केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है, और हम सब मिलकर इसे सफल बनाएंगे। जिस प्रकार सावन माह में कांवड़ यात्रा का आयोजन मेरी देखरेख में सफलतापूर्वक हुआ, उसी प्रकार इस आयोजन का भी संचालन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस बार छठ पूजा और भी भव्यता के साथ मनाई जाएगी। पिछली सरकारों ने छठी मैया के भक्तों के साथ अन्याय किया, लेकिन अब इस पर्व की भावना और स्वरूप पूरी तरह बदल दिया जाएगा।”
–आईएएनएस