नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार शाम एक युवक ने ट्रैक पर मेट्रो के आते ही उसके सामने छलांग लगा दी। मेट्रो की चपेट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान शुभम कुमार झा (23) के रूप में हुई है। वह मूलत: बिहार का रहने वाला था। फिलहाल मेट्रो पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह किन परिस्थितियों में ट्रैक पर कूदा। पुलिस एंव सीआईएसएफ के अनुसार, शाम करीब 4.30 बजे प्लेटफार्म संख्या-2 पर यह हादसा हुआ। काफी संख्या में लोग प्लेटफार्म पर मौजूद थे। उसी दौरान मेट्रो ट्रेन के आते ही युवक ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी। इधर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मेट्रो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह मेट्रो की चपेट में आ चुका था। मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के कर्मचारियों व पुलिस ने घायल को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस
पुलिस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक मेट्रो के आगे कूदा है, लेकिन इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उसे देखने के बाद ही यह साफ होगा कि इस व्यक्ति ने जानबूझकर ट्रैक पर छलांग लगाई या गलती से वह ट्रैक पर गिर पड़ा।