बेगूसराय में बोलेरो ने युवकों को रौंदा एक की मौत
बोलेरो ने छह युवकों को रौंदा एक की मौत: बेगूसराय में बीती रात अनियंत्रित बोलेरो ने दो अलग-अलग जगहों पर छह से अधिक लोगों को रौंद दिया। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि पांच से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटना बखरी थाना क्षेत्र के खगड़िया-बखरी मुख्य सड़क की है। घटना राटन गांव में हुई, जहां राटन स्कूल के समीप गली से तेज रफ्तार में निकले एक बोलेरो ने मोटरसाइकिल से परिहारा में दुर्गा मेला देखने जा रहे तीनों युवकों को रौंद दिया। घटना के बाद बोलेरो के भागते ही दौड़े स्थानीय लोग तीनों को इलाज के लिए ले गए।
हमारे चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक्स करे youtube
एक की मौत
जिसमें से राटन गांव निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र सुमित कुमार की मौत बेगूसराय ले जाते
समय हो गई तथा अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जबकि सुमित के साथ मेला देखने जा रहे राटन गांव के ही रामबदन पासवान के पुत्र ऋषिदेव पासवान एवं ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र वशिष्ठ पासवान को बगरस चौक स्थित ग्रामीण चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय भेज दिया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यहां तीन युवकों को कुचलने के बाद तेज रफ्तार में भाग रहे बोलेरो ने डरहा-जोकियाही पुल के समीप तीन लोगों को रौंद दिया।
इन लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
जिसमें ध्यानचक्की निवासी एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गुरुवार को घटना की जानकारी मिलते ही बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया
तथा उचित सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
स्थानीय लोगों द्वारा ठोकर मारने वाले बोलेरो की पहचान कर ली गई है,
जिसकी खोजबीन में पुलिस लगी हुई है।
इधर भी नज़र डालिए : अक्टूबर में वैज्ञानिक सुझाव के अनुसार खेती
ऐसे ही और लेटेस्ट खबर देखने के लिए लाइक करे हमारे फेसबुक पेज को |
जुड़े रहिये हमारे साथ लेटेस्ट खबर के लिए हर एक बिहार की नई ताज़ा और सच्ची जानकारी से जुड़े रहने के लिए देखिए Biharikhabar