मोतिहारी पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर अभियुक्तो के विरूद्ध जिले भर में चलाये गये |
विशेष अभियान के दौरान बीते एक सप्ताह में विभिन्न थाना क्षेत्र से कुल 491 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
हमारे चैनल को देखने के लिए यहाँ क्लिक्स करे Youtube
जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार इन अभियुक्तो में 26 गम्भीर श्रेणी के अपराध में वांछित थे।
ऐसे ही और लेटेस्ट खबर देखने के लिए लाइक करे हमारे फेसबुक पेज को |
वही जिला पुलिस द्वारा अपराध निवारण एवं नियंत्रण के क्रम में बीते
एक सप्ताह के दौरान 2025.205 लीटर विदेशी
शराब,1580.1 लीटर
देसी शराब,
33 वाहन,
03 आग्नेयास्त्र,
05 कारतूस,
6.4 किलो चरस,
नकद 5,02,590 रुपये के साथ..
1740 लीटर स्प्रिट भी जब्त किया है।
और देखिए : राज्य आयोग ने नगर चुनाव पर लगाई रोक