किशनगंज, 16 फरवरी (हि.स.)। संत शिरोमणि रविदास जी की 645वीं जयंती आज स्थानीय खगड़ा मध्य विद्यालय रोड दुर्गा मंदिर प्रांगण वार्ड 22 में समारोह पूर्वक मनाई गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर राम ने की।मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त मनन राम सहित प्रमुख अतिथिगण में लक्खा सिंह, डॉ विजय कुमार ,सोहन पासवान ,सुरेंद्र पासवान उपस्थित रहें।कार्यक्रम का शुरुआत उप विकास आयुक्त एवं सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सुशांत गोप जिला अध्यक्ष भाजपा, जंयकिशन प्रसाद प्रवक्ता ,राजेंद्र पासवान ,किशन बाबू पासवान, केशव त्रिपाठी, डाक्टर रणधीर राम सभी ने संत रविदास के समाज में योगदान एवं उनके दोहे और समरसता के भाव को सामान्य जनों के बीच रखते हुए जयंती समारोह में उपस्थित समाज के विभिन्न वर्गों को सामाजिक एवं धार्मिक विभिन्न जातियों के नेतृत्व करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर इस कार्यक्रम को संपन्न करने वाले अधिवक्ता संजीत पासवान बालेश्वर रजक अजय कुमार धीरेंद्र कुमार रोहन कुमार अंकित कौशिक गणेश झा अजय ठाकुर ने विधि व्यवस्था एवं महाप्रसाद वितरण में चंद्र किशोर राम आनंद कुमार चौधरी कौशिक दास भाई उत्तम छोटू पासवान दीपक राम ने अपनी भागीदारी दिखाई एवं कार्यक्रम के समापन में सैकड़ों लोगों ने महाप्रसाद प्राप्त किया।