अभिनेता श्रेयस तलपड़े की फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे’ का शानदार ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया। यह फिल्म क्रिकेटर प्रवीण तांबे की बायोपिक है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े क्रिकेटर कौन प्रवीण तांबे के किरदार में नजर आएंगे। यह दूसरा मौका है जब श्रेयस किसी फिल्म में क्रिकेटर का किरदार निभा रहे हैं । इससे पहले वह अपनी डेब्यू फिल्म इकबाल में भी क्रिकेटर की भूमिका निभा चुके हैं।
श्रेयस तलपड़े ने फिल्म के इस ट्रेलर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-‘बस एक और ओवर करते करते दुनिया की सबसे बड़ी लीग तक पहुंच गए ! वाह प्रवीण तांबे, क्या स्टोरी है आपकी ! शुरू करने में कभी देर नहीं होती, वे कहते हैं ना, बस जज्बा होना चाहिए। हम ले के आ रहे हैं, क्रिकेट के सबसे अनुभवी डेब्यूनेट की अनकही कहानी ! मैंने इकबाल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और 18 साल बाद मैं प्रवीण तांबे के रूप में मैदान पर वापस आया हूँ। इस आदमी का सफर, उसके संघर्ष, उसकी जीत के कारण यह अलग के खास है। आपने मुझे इकबाल में प्यार किया। मुझे आशा है कि आप मुझे प्रवीण तांबे के रूप में भी काफी प्यार देंगे। प्रवीण तांबे आशा है कि मैं आपकी कहानी पर खरा उतरुंगा।’
ट्रेलर की शुरुआत श्रेयस तलपड़े के एक सीन से होती है, जिसमें वह बॉलिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उनका संघर्ष भी दिखाया गया है और फिर उनकी निजी जिंदगी भी देखने को मिल रही है, जिसमें उन्हें कई ताने सुनने को मिलते हैं। उनकी शादी और फिर पत्नी संग उनके झगड़े, इस फिल्म में सब कुछ है। साथ ही यह भी कि कैसे नौकरी करने के बावजूद प्रवीण तांबे ने क्रिकेट को नहीं छोड़ा था और उन्होंने अपने सपने को पूरा किया।
क्रिकेटर प्रवीण तांबे आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीक) में राजस्थान रॉयल की टीम ओर से खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल में 41 साल की उम्र में डेब्यू किया है। फिल्म का निर्देशन जयप्रदा देसाई ने किया है।फिल्म में श्रेयस तलपड़े के अलावा आशीष विद्यार्थी, परमब्रत चटर्जी और अंजलि पाटिल भी नजर आएंगी। फिल्म 1 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।