देश के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स पीवीआर और आइनॉक्स के बीच मर्जर यानी विलय को मंजूरी दे दी गई हैं। रविवार को पीवीआर और आईनॉक्स कंपनी के बोर्ड्स ने लम्बी बैठक के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस डील के बाद अब फिल्म एग्जिबिशन इंडस्ट्री का एक नया रूप देखने को मिल सकता है।
विलय के बाद पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली ही कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे। पीवीआर के पास देशभर में 860 सिनेमा स्क्रीन हैं, जबकि आईनॉक्स के पास 667 स्क्रीन। विलय के बाद अब पीवीआर और आईनॉक्स लीजर संयुक्त रूप सेपूरे भारत में 1,500 से अधिक स्क्रीनों के मालिक होंगे।रिपोर्ट्स के अनुसार ये दोनों ही कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है और कहा जा रहा है कि संयुक्त विलय वाली कंपनी 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक मार्केट कैप वाली एक बड़ी कंपनी बनाएगी।