जानी -मानी अभिनेत्री मोनालिसा टेलीविजन जगत के साथ -साथ भोजपुरी सिनेमा जगत का भी एक बड़ा नाम है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर पांच मिलियन फॉलोवर्स पूरे हो गए हैं। इस ख़ुशी में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह झूमती नजर आ रही हैं।वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा-‘अपनी खुशी का इजहार करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। थैंकफुल…ग्रेटफुल…ब्लैस्ड… ये पांच मिलियन पूरे होने की खुशी है दोस्तों। ये मेरी ब्यूटीफुल इंस्टाफैमेली के सपोर्ट से हो पाया है। हमेशा आपसे प्यार करूंगी और इसके लिए शुक्रिया।’
इंस्टाग्राम पर पांच मिलियन फ्लॉवर्स पूरे होने पर फैंस मोनालिसा के इस पोस्ट पर बधाई दे रहे हैं। मोनालिसा ने भोजपुरी के अलावा हिंदी, बंगाली, तेलगु, कन्नड और ओडिया भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। बिग बॉस के बाद मोनालिसा ने कई सारे टेलीविजन शोज भी किए, जिनमें ‘नमक इश्क का’, ‘नजर’, ‘दिव्य दृष्टि’, ‘नच बलिये सीजन 8’, ‘कॉमेडी दंगल’ जैसे कई शोज शामिल हैं। मोनालिसा इन दिनों स्टार प्लस की कपल गोल सीरीज स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही है