सोशल मीडिया पर भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी का हल्दी रस्म वाला फोटो हुआ वायरल तो चाहने वाले हुए मायूस लोग लगाने लगे कयास की शादी के बंधन में बंधने जा रही है भोजपुरी की यह अभिनेत्री पर हम आपको बता दें कि हाड में लगी हल्दी तो ओरिजिनल है पर फोटो फिल्मी है.
रानी चटर्जी इन दिनों भोजपुरी की एक चर्चित फिल्म नाचे दूल्हा गली गली की शूटिंग कर रही हैं उसी फिल्म के एक सीन में रानी पर हल्दी रस्म का गाना फिल्माया जाना है जिसको लेकर यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दूरभाष पर बातचीत में रानी चटर्जी ने कहा कि भोजपुरिया दर्शकों का प्रेम स्नेह दुलार है जो लोग उनको इतना प्यार करते हैं पर उनके चाहने वाले लोगों को दुखी होने की जरूरत नहीं है जब शादी करेंगी तो धूम-धड़ाके से करेंगे और अपने सभी चाहने वाले लोगों को बता कर करेंगी फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है।
आपको बता दें कि रानी चटर्जी भोजपुरी की इकलौती ऐसी अभिनेत्री हैं जिनके खाते में सबसे ज्यादा भोजपुरी फिल्में करने का रिकॉर्ड है रानी अब तक 600 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं रानी चटर्जी की पहली फिल्म थी ससुरा बड़ा पैसा वाला हम अपने दर्शकों को बता दें कि रानी चटर्जी का असली नाम सबीना खातून है। रानी चटर्जी खतरों के खिलाड़ी शो में भी नजर आ चुकी है वेब सीरीज में मस्तराम जैसे सीरीज में काम करके अलग ही विवादों में भी आ चुकी हैं।