किशनगंज 15 मार्च । देश में बहुचर्तित फिल्म “द कश्मीर फाइल”11मार्च 2022 शुक्रवार को देशभर में रिलीज हो जाने के बाद बिहार के किशनगंज में इस फिल्म के देखने के इच्छुक दर्शकों ने देखा कि “द कश्मीर फाइल्स” मेट्रो सिनेमा हाल में नही लगेगी यह जानने के बाद यहां के इच्छुक युवाओं ने मिलकर सोमवार देर शाम प्रोजेक्टर के जुगाड़ से शहर के मनोरंजन क्लब परिसर में फिल्म चलायी ।
इस एक शो में सैकड़ों लोगों ने बहुचर्चित “द कश्मीर फाइल्स” फ़िल्म देखी और फिर उत्साहित हजारों लोगों ने युवाओं से अपने क्षेत्र में प्रोजेक्टर के जुगाड़ से इस फिल्म को सखर्च चलाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है यहा जिले के थियेटर में किसी अनहोनी की आशंका के डर थियेटर मालिक ने फिल्म रिजीज होने की स्थिति में भी अपने थियेटर में चलाना नही चाहा और आज तक भी नही वह फिल्म थियेटर में नही लगी है।लेकिन जहा चाह वही राह मिल जाता है और हुआ वही कि उत्साहित इच्छुक युवाओं ने फिल्म के दर्शकों को प्रोजेक्टर पर फिल्म ” द कश्मीर फाइल”दिखा रहें हैं।