बेगूसराय, 15 मार्च (हि.स.)। होली के अवसर पर घर आने तथा पुनः वापसी के लिए उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे बड़ी संख्या में होली स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसी कड़ी में शालीमार से बरौनी होते हुए दरभंगा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) होते हुए गोरखपुर तथा टाटा से बरौनी होते हुए छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में शालीमार से दरभंगा एवं गोरखपुर के लिए तथा टाटा से छपरा के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
02827 शालीमार-दरभंगा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 16 मार्च को शालीमार से 15.40 बजे (दोपहर 3:40 बजे) प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 02828 दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 17 मार्च को दरभंगा से 21.05 बजे (रात 9:05 बजे) प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.15 बजे (दोपहर 3:15 बजे) शालीमार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।
02883 शालीमार-गोरखपुर होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 16 मार्च को शालीमार से 20.20 बजे (रात 8:20 बजे) प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे (शाम 5:20 बजे) गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 02884 गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 20 मार्च को गोरखपुर से 13.15 बजे (दोपहर 1:15 बजे) प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह 09.30 बजे शालीमार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, मउ, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर रूकेगी। 08181 टाटा-छपरा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 17 मार्च को टाटा से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन रात 02.05 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में 08182 छपरा-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 20 मार्च को छपरा से 00.50 बजे (रात 12:50 बजे) प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 16.00 बजे (अगले दिन शाम 4:00 बजे) टाटा पहुंचेगी। यह स्पेशल पुरुलिया, जॉयचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।