भागलपुर, 14 मार्च । पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र मड़वा गांव के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार सुबह पांच बजे कंटेनर एवं गिट्टी लदे ट्रक के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना में कंटेनर के चालक की मौत मौके पर ही हो गई। उधर सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार एवं दरोगा मनोज चौधरी मौके पर पहुंचे। जहां चालक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान विकेश कुमार (25वर्ष) शरीफपुर मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इस दौरान करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। कंटेनर पटना से भागलपुर की ओर जा रही थी। जबकि गिट्टी से लदा ट्रक खगड़िया की ओर जा रहा था। घटना के बाद ट्रक के चालक और उपचालक भागने में सफल रहे। झंडापुर ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।