मुंगेर, 14 मार्च । जमालपुर के मारवाड़ी धर्मशाला में फागुन एकादशी के अवसर पर मारवाड़ी समाज के सैकड़ों महिलाओं ने परंपरागत परिधान पहनकर श्री श्याम जी खाटू बाबा का तन्मयतापूर्वक भक्ति भाव से पूजा अर्चना पाठ एवं हवन किया।और शहर में निशान के साथ शोभायात्रा निकाली गई। भक्तों ने बैंड बाजे ढोल नगाड़े घोड़े के साथ श्याम बाबा का नंगे पांव निशान हाथों में लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए। जो शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया।
कलाकारों ने राधा कृष्ण बलराम की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बना रहा जो शोभा यात्रा के दौरान श्याम के गीत संगीत पर भक्त झूमते नाचते जयघोष कर रहे थे। गिरधर संघई ने बताया कि फागुन के एकादशी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष श्याम बाबा का निशान शोभायात्रा शहर में निकाला गया है । जिसमें मुंगेर बरियारपुर धरहरा सुलतनगंज भागलपुर जमालपुर की सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए। इस अवसर पर श्याम अग्रवाल सुजीत संजीव फिटकिरी राजकुमार शर्मा जगदीश शर्मा रेखा अग्रवाल सोनी अग्रवाल अर्चना संगीता बबीता नेहा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।