आरा,14 मार्च।भारत सरकार के रेल मंत्रालय के निर्णय के बाद आरा में लंबी दूरी की दो ट्रेनों का ठहराव आरा रेलवे स्टेशन पर होगा।भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और आरा के सांसद आरके सिंह की पहल पर हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस का ठहराव आगामी 26 मार्च से सुनिश्चित हो जाएगा।दोनों ही एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से भोजपुर के नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।आरा में दोनो ट्रेनो के ठहराव के साथ हीं आगामी 26 मार्च को आरा में एक साथ कई विकास योजनाओं का उद्घाटन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह करेंगे।
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के विकास कार्यो के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर आरा रेलवे स्टेशन पर इनदिनों सरगर्मियां बढ़ गई है।आरा रेलवे स्टेशन को चकाचक करने का कार्य युध्दस्तर पर जारी है।रेलवे स्टेशन की पटरी के जर्जर स्लीपरों को बदला जा रहा है।जर्जर स्लीपरों को बदलने के लिए रेल की पटरियों पर पड़े गिट्टी को बदलने के कार्य मे मजदूर विगत कई दिनों से दिन भर लगे हुए हैं।आरा रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने के लिए इनदिनों दिन रात कार्य चल रहा है।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आगामी 26 मार्च को नए प्लेटफार्म संख्या चार का उद्घाटन करेंगे।इस दौरान भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपासना एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस का आरा में हरी झंडी दिखाकर ठहराव सुनिश्चित करेंगे।आरा रेलवे स्टेशन के कई विकास कार्यो का इस दौरान उद्घाटन किया जाएगा।कार्यक्रम में दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सहित कई रेल अधिकारी भी शामिल होंगे।रेल मंत्री इस दौरान आरा जंक्शन पर बने प्लेटफाॅर्म नंबर चार एवं वाश पिट समेत सर्कुलेटिंग एरिया को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की उपस्थिति में भोजपुर की जनता को समर्पित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने सोमवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इन दो ट्रेनों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों को आरा जंक्शन पर ठहराव के लिए रेल मंत्रालय से बात चल रही है। तीन प्रमुख ट्रेनों के समय को ध्यान में रखते हुए पटना-इंदौर एक्सप्रेस,अर्चना एक्सप्रेस एवं राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को जल्द ही आरा जंक्शन पर ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा। इन ट्रेनों का ठहराव शुरू होने के बाद भोजपुर सहित आसपास के जिले के यात्रियों को दिल्ली, भागलपुर, हावड़ा, देहरादून, महाकाल, ओंकारेश्वर एवं वैष्णो देवी जाने की सुविधा अब आरा जंक्शन पर ही मिलने लगेगी।
अभी तक इन सभी ट्रेनों को पकड़ने के लिए पटना जंक्शन जाना पड़ता है।केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा के सांसद आरके सिंह के क्षेत्रिय विकास कार्यो को आगे बढ़ाने की दिशा में आरा रेलवे स्टेशन का विकास एक बड़े विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की कार्रवाई है।जिले के लोगों में विकास के बढ़ते कारवां से खुशी की लहर है।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बताया कि आरा के रमना मैदान की खूबसूरती को बहाल करने का जिम्मा एनटीपीसी को दे दिया गया है।ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के उपक्रम एनटीपीसी अब रमना मैदान की देख रेख का जिम्मा उठाते हुए इसको शहर के नागरिकों के घूमने लायक बनाएगा।फिलहाल इस मैदान की दुर्दशा को लेकर न सिर्फ आरा के नागरिक चिंतित हैं बल्कि स्थानीय सांसद और देश के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी क्षुब्ध हैं।उन्होंने सीएसआर के तहत एनटीपीसी को इस मैदान के सौंदर्यीकरण का दायित्व सौंपा है।अगले छः महीने में आरा रमना मैदान की स्थिति चकाचक हो जाएगी।