नई दिल्ली, 12 मार्च । दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने गोकलपुरी आग हादसे में सात लोगों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने कहा यह वाकया हृदयविदारक है। क्षेत्र का सांसद होने के नाते वह हर पीड़ित परिवार के साथ हर तरह से खड़े हैं। दिल्ली भाजपा इस घड़ी में पीड़ितों के दुख की भागीदार है। उन्होंने दिल्ली सरकार से मृतकों के परिवारों को मुआवजा के तौर पर एक-एक करोड़ रुपये देने की मांग की है।
तिवारी शनिवार सुबह 11 बजे गोकुलपुरी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है की वह इस घटना की न्यायिक जांच कराएं। साथ ही मृतकों के परिवारों को फौरन एक-एक करोड़ रुपये की सहायता दें। घायलों के इलाज की व्यवस्था की जाए।