भागलपुर, । जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र स्थित काजवलीचक में बीते तीन मार्च को हुए बम विस्फोट की घटना को लेकर शुक्रवार को पटना से खगड़िया होते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भागलपुर पहुंचे। बम धमाके में मारे गए और घायल के परिजन से मिलकर चिराग पासवान ने उन्हे़ ढांढ़स बंधाया और जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने की बात कही।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द ही हर प्रकार उनका से सहायता करेगी। इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई और अभी तक मुख्यमंत्री एक बार भी परिजन से मिलने नहीं आए हैं। यह काफी निंदनीय विषय हैl उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी प्रशासनिक अधिकारी इसमें संलिप्त पाए जाएंगे उन्हें भी दोषी करार देते हुए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी तौर पर उनके लिए कोई सुविधा नहीं दी जाती है, तब तक लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके खाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सभी पीड़ित परिवार को मुआवजा के तौर पर 25 लाख रुपए देना चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखूंगा। इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के राजेश वर्मा, अमर कुशवाहा, मृणाल शेखर सहित कार्यकर्ता भी मौजूद थे।