नवादा, 10 मार्च। आम जनता एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से सीआरपीएफ की 215 वीं बटालियन के सौजन्य से गुरुवार को प्रखण्ड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धमनी के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों जरूरतमन्द लोगों के बीच साड़ी,कम्बल,बर्तन,खेल सामाग्री,टॉर्च लाइट,रेडियों,प्लास्टिक वाटर टैंक आदि का वितरण किया गया। वहीं इस दरम्यान एसआई व चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों ने चिकित्सा शिविर का भी आयोजन कर दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां का वितरण किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कमाण्डेन्ट जोगेंद्र सिंह मौर्या ने कहा कि सीआरपीएफ जवान देश सेवा के साथ साथ सामाजिक सेवा का भी फर्ज भी निभाती है। यही कारण है कि जनता से मैत्री संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से सीआरपीएफ नक्सल प्रभावित इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की चीजें उपलब्ध कराती है। एवं इस दरम्यान उनकी उनकी समस्याएं को सुनकर उसे दूर करने को लेकर भी कई तरह से प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे पुलिस को और अर्धसैनिक बलों को अपना सहयोगी समझते हुए निसंकोच अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखें।
मौके पर मौजूद बीडीओ सुनील कुमार चाँद ने सीआरपीएफ जवानों द्वारा किये जा रहे इस तरह के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए लोगों से कहा कि वे अपने बच्चों को पढाएं और एक जिम्मेवार नागरिक बनाएं। मौके पर डिप्टी कमाण्डेन्ट सन्दीप कुमार,सहायक कमाण्डेन्ट प्रणव प्रकाश,जिला पार्षद अजित यादव,उपप्रमुख अनन्त कुमार उर्फ नवीन यादव,ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार,कौआकोल थाना के एसआई सुबोध सिंह,मुखिया गोपाल साव,अरुण कुमार यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।