नवादा ,8 मार्च। नवादा जिले के रजौली के बसरौन जंगल में मंगलवार को हाथियों का झुंड देखा गया है। एक दर्जन हाथी बसरौन गांव से सटे जंगल में विचरण कर रहे है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग हरकत में आ गया है। फोरेस्टर राजकुमार पासवान के नेतृत्व में वन विभाग की टीम जंगल पहुंच गई है। हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।बताया जा रहा है कि यह झुंड झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां से होते हुए बसरौन पहुंचा है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व 15 अक्टूबर को नौ हाथियों का झुंड रतनपुर गांव में घुस गया था। तब हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया था। रतनपुर समेत चितरकोली, हरदिया सेक्टर डी, छतनी, डुमरकोल, बुढ़ियासाख आदि गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया था। कई घरों और फसलों को भारी क्षति पहुंचाई थी। उस समय हाथियों को भगाने के लिए पाकुड़ से स्पेशल टीम बुलानी पड़ी थी। तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम हाथियों को भगाने में सफल हुई थी। अब इस बार दर्जन भर हाथियों के पुनः प्रवेश के बाद ग्रामीण काफी डरे सहमे हैं। ग्रामीण जंगल की तरफ जाने से कतरा रहे हैं। लोगों को जानमाल की क्षति का खतरा सता रहा है। लोगों ने वन विभाग से फौरन ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है।
फोरेस्टर ने बताया कि जंगल में हाथियों के झुंड के प्रवेश के बाबत उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हथियों की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है ।ग्रामीणों का कहना है की अब तो रातजगा कर जीवन जीना पड़ेगा । ना जाने कब हाथी किस घर को तोड़फोड़ कर दें। जिससे जानमाल की क्षति हो।