बिहार विधानसभा में आज फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठी। मंत्री विजेन्द्र यादव ने विस में कहा कि बिहार गरीब राज्य है। हम कई क्षेत्रों में पिछड़े हैं। ऐसे में हमें स्पेशल स्टेटस का दर्जा मिलनी चाहिए। हम समृद्ध राज्यों से तुलना नहीं कर सकते। विधानसभा में मंत्री विजेन्द्र यादव राजद विधायक ललित यादव के सवालों का जवाब दे रहे थे।
ललित यादव ने सदन में सवाल उठाया कि सरकार की तरफ से जवाब आया है कि राज्य़ में चार इथेनॉल प्लांट चालू हो गया है। सरकार बताए कहां-कहां चालू हुआ और प्रतिदिन कितना उत्पादन हो रहा। साथ ही यह भी कहा गया है कि जवाब दिया गया है कि 17 इथेनॉल फैक्ट्री चालू होने वाला है। ऐसे में बिहार के लोग जानना चाहते हैं कि कहां-कहां चालू हुआ और कहां चालू होने वाला है। स्पीकर विजय सिन्हा ने मामले को संभालते हुए कहा कि मंत्री जी इथेनॉल प्लांट कहां-कहां लगा इस बारे में सूचना आपको दे देंगे।